आँखों - आँखों वाला प्यार | Love at first sight | Love Poem

Love at first sight

मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिये 
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये 
अपने सारे गम मेरे साथ बांटे 
अपने साथ मुझे वो इन्सान चाहिये 💖


जो अपना थोड़ा सा वक्त हमें दे सके 
इंटरनेट के ज़माने में मुझे वो SMS वाला प्यार चाहिये 


करे जो हमसे इशारों में बाते 
और समझे मेरे आँखों के इशारे 
ऐसा शख्स मुझे बार-बार चाहिए 
मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिए 
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये 






मेरे गलती करने पर बेशक नाराज हो 
पर फिर भी उसकी बातों का सिलसिला न बंद हो 💔
ऐसा वो इंसान चाहिए 
मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिए 
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये 


बात - बात में मुझे छोड़ने की बात न करे 
कभी मुझसे दूर जाने की बात न करे 
काटना चाहे जो अपनी सारी उम्र मेरे साथ 
मुझे वो इंसान चाहिए 
मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिए
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये 💖


कर सके जो मेरे अतीत से बाते 
मेरे साथ वो अपने सारे दुःख - सुख बांटे  
मुझे वो इंसान चाहिए 
मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिए
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये 


जो मेरे जज्बातो को समझे 
जिसकी बातों को मैं समझू 
मुझे वो इंसान चाहिए 
मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिए
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये💕



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ