Love at first sight |
मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिये
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये
अपने सारे गम मेरे साथ बांटे
अपने साथ मुझे वो इन्सान चाहिये 💖
—
जो अपना थोड़ा सा वक्त हमें दे सके
इंटरनेट के ज़माने में मुझे वो SMS वाला प्यार चाहिये
—
करे जो हमसे इशारों में बाते
और समझे मेरे आँखों के इशारे
ऐसा शख्स मुझे बार-बार चाहिए
मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिए
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये
—
मेरे गलती करने पर बेशक नाराज हो
पर फिर भी उसकी बातों का सिलसिला न बंद हो 💔
ऐसा वो इंसान चाहिए
मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिए
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये
—
बात - बात में मुझे छोड़ने की बात न करे
कभी मुझसे दूर जाने की बात न करे
काटना चाहे जो अपनी सारी उम्र मेरे साथ
मुझे वो इंसान चाहिए
मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिए
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये 💖
—
कर सके जो मेरे अतीत से बाते
मेरे साथ वो अपने सारे दुःख - सुख बांटे
मुझे वो इंसान चाहिए
मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिए
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये
—
जो मेरे जज्बातो को समझे
जिसकी बातों को मैं समझू
मुझे वो इंसान चाहिए
मुझे अपना वही आँखों - आँखों वाला प्यार चाहिए
मुझे अपना वही पुराना प्यार चाहिये💕
0 टिप्पणियाँ