लाचारी


लाचारी

आज इंसान देखो खूंखार बना
अपने बच्चे को देता है चाकू थमा
फिर कहता है इससे बच्चा जेब काटना
इसी से अपने बच्चों का पेट पालना


खुद को तो हो जाती है बीमारी
बच्चों को सिखाते हैं चोरी बैमानी
आज जो लोगो का दिल साफ़ होता
तो उनका भी अपना कोई इंसाफ होता 


ऐसा क्यों करते हैं लोग ,
क्या किसी ने सोचा इनका संयोग
कैसे ये लोग होते हैं लचार ,
जो अपने बच्चों को सिखाते हैं गंदे बिचार


बच्चे तो होते हैं गीली मिटटी सामान
उनके माता  पिता उन्हें जिस मिटटी में देते हैं ढाल
बच्चे ढल जाते हैं उसी गीली मिटटी सामान.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ