ज़िदगी ने जिंदादिली से जीना सिखा दिया
सुलझे हुए ख्वाबों में उलझना सिखा दिया
जिन राहों से दर लगता था कल
आज उन्ही राहों पर चलना सिखा दिया
—
ख्वाब आगोश में थे
हम भी उलझे हुए थे
ख्वाबों के साथ जिंदगी ने
सुलझना सिखा दिया
—
—
जीवन की अठखेलियों ने
अकेले रहना सिखा दिया
ये जिंदगी तूने इतनी ही उम्र में
बहुत कुछ सिखा दिया
—
—
गैरों से सुलझना और अपनों से
उलझना सिखा दिया
मेरी ही गलतियों को मुझमे
ढलना सिखा दिया
—
—
पथरीले रास्तों में रूकावटो के साथ
आगे बढ़ना सिखा दिया
जिंदगी ने जिंदादिली से जीना सिखा दिया
—
—
उड़ते हुए परिंदों को मुट्ठी में
कैद करना सिखा दिया
कुछ ऐसे ही मुझे अपने आप में
ढलना सिखा दिया
—
—
खुशियों के साथ गम में ढालना सिखा दिया
कुछ ऐसे ही ज़िदगी ने मुझे जीना सिखा दिया
जिंदगी ने जिंदादिली से जीना सिखा दिया
0 टिप्पणियाँ