हर किस्सा अधुरा रह जाता है
हर बाते अधूरी रह जाती हैं
मन को छूने वाले हर लम्हे
दिल में हल -चल कर जाते हैं
—
—
कुछ बाते खो जाती हैं
कुछ रातें खो जाती हैं
चाँद दिनों में अपने अपनों को भूल जाते हैं
—
—
कभी यादें सताती हैं हमें
तो कभी आशु बहते हैं
फिर कभी- कभी काश लोगों की
यादें दिल में घर कर जाती हैं
—
—
और फिर न चाहते हुए भी
आँखों से बरसातें हो जाती हैं
प्यार में दुनिया रंग जाती है
प्यार में लोग बदल जाते हैं
—
—
यही बातें दिल को छू जाती हैं
प्यार अनमोल है ये सबको बतलाती है
रिश्ते में प्यार न हो तो रिश्ते टूट जाते हैं
प्यार बिना जिंदगी नहीं चलती है
—
—
प्यार बिना इन्सान पूरा नहीं होता है
क्युकी प्यार का एक अक्षर ही अधुरा होता है
दुनिया में तरह -तरह के लोग होते हैं
और सबके अंदाज़ भी अलग -अलग होते हैं
—
—
कुछ लोग आगे बढ़ जाते हैं
तो कुछ लोग पीछे रह जाते हैं
लेकिन जो पीछे रह जाते हैं इसका मतलब
ये नहीं की वो कुछ नहीं कर पाते हैं
—
—
कुछ लोग बदल कर जिंदगी सवार लेते हैं
तो कुछ लोग रो - रोकर जिंदगी गुज़ार देते हैं
और जो लोग रखते हैं जिंदगी जीने का हौसला
—
—
वही कर पाते है अपनी जिंदगी जीने का संही फैसला
सभी लोग नहीं रखते ये हौसला
0 टिप्पणियाँ