![]() |
मेरा अश्क |
मेरा हर अश्क कहता है
अपना देश बचाओ
इसे छोड के न जाओ
इसे अपना बनाओ
—
—
मेरा हर अश्क कहता है
अपना फर्ज निभाओ
इसे छोड़ कर न जाओ
इसे अपना बचाओ
—
—
दुनिया जो करती है
उसे समझो तुम नादानी
मेरे इन अश्को को यूँ
समझो न तुम पानी
—
—
दुनिया की इन रस्मों को
तुम तोड़ के न जाओ
अपने देश के खातिर
तुम मर मिट जाओ
—
—
इसे छोड़ के न जाओ
इसे अपना तुम बनाओ
देश के गद्दारों को तुम
फिर से समझाओ
—
—
इसे छोड़ के न जाओ
अपना देश बचाओ
अपने देश पर तुम यारों
अपनी जान लुटाओ
—
—
इसे छोड़ के न जाओ
अपना देश बचाओ
बीड़ी तम्बाखू गुटखा से
अपने देश को बचाओ
—
—
अगर जाओ तो कुछ करके
अपने देश से जाओ
इस देश के खातिर वीरों ने
अपनी जान तक लुटाई
—
—
एस देश के गद्दारों को
सबक भी सिखाई
कुछ सीखो उनसे यारों
ऐसे न तुम जाओ
—
—
एस देश की मिटटी को
समझो तुम सोना
इस देश का बिकने न
पाए एक भी कोना
—
—
इस देश को छोटा सा
समझों न तुम खिलोना
अगर जाना है तो देश पर
तुम मर मिट जाओ
—
—
ऐसे न इसे छोडो
कुछ करके तुम जाओ
इसे छोड़ के न जाओ
अपना देश बचाओ
0 टिप्पणियाँ