यारियां |
कितनी मस्त होती हैं यारियां
सबके दिल को भाती हैं यारियां
खूबसूरत लम्हों के साथ पलती बढती हैं यारियां
हर सुहाने पल के साथ पलती हैं यारियां
—
—
दूर हो चाहे पास हो
सबके दिलों में दोस्ती का अहसास हो
सबके चहरे पर वही ख़ुशी
वैसी ही मुश्कान
वैसी ही खुबसूरत पलों की यादें हों
—
—
दोस्तों से दूर जाने का अहसास हो
पर हर पल उसकी यादें साथ हों
जीने का अहसास हो
पर दिल का एक टुकड़ा उसके पास हो
—
—
क्योकि अहसास ही है
जो रिश्तों को जोड़ कर रखता है
वो खूबसूरत लम्हे
वो प्यार भरी बातें
वो सरारतों भरी रातें सबको रुलायेंगी
—
—
खूबसूरत लम्हों की खूबसूरत बाते
हर दोस्तों को याद आएँगी
कभी रुलायेंगी तो कभी हसाएंगी
कभी यूँ ही दिल को छेड़ जाएँगी
—
—
ये पल ये किस्से
सब अधूरे रह जायेंगें
जब हम सब दोस्त अपनी- अपनी
मंजिल पर पहुच जायेंगे
—
—
साथ गुज़रे हुए लम्हे याद आयेंगे
एक- एक पल याद दोस्तों की दिलाएगा
जब भी साथ गुज़ारा हुआ
लम्हा याद आयेगा
—
—
कुछ लम्हों को याद करके
आँखे भी नम हो जाएँगी
कभी मुस्कुराकर तो
कभी रोकर सो जायेंगे
—
—
फिर उन्ही सपनो में खो जायेंगे
ये सपने सच भी होंगे
यही सोच कर रह जायेंगे
फिर हम सब कुछ नहीं कर पाएंगे
—
—
बस हर एक याद
एक आस बनकर रह जाएगी
इसीलिए ये दोस्ती के पल जी भर कर जी लो यारों
फिर हम सब नहीं मिल पायेंगे
हर एक दोस्त अपनी लाइफ में ब्यस्त हो जायेंगे
—
—
.
1 टिप्पणियाँ
Right yrr thanks for creating such a beautiful poem����
जवाब देंहटाएं