![]() |
कुछ नयी बातें |
अपने -अपने विचारों का
आदान- प्रदान करना चाहिए
किसी की खुशियाँ तो
किसी का दर्द बाट लेना चाहिए
—
—
हर एक इन्सान के दुःख दर्द में
उसका साथ देना चाहिए
हर पल जिंदगी को खुल कर जीना चाहिए
सबसे प्रेम और सबको खुशियाँ देना चाहिए
—
—
गरीबो पर भी दया करना चाहिए
और फिर इतना ही नहीं
जीवों का भी कुछ सोचना चाहिए
—
—
जिंदगी में हर मुस्किल का
डट कर सामना करना चाहिए
क्युकी ज़िदगी एक पथरीला रास्ता है
इसे हर तरह से जीना चाहिए
—
—
अगर जिंदगी में कोई भी राह डगमग हो
तो हमे उस रास्ते पर भी चलना चाहिए
कोई भी जोखिम हो उससे
एक बार तो लड़ना चाहिए
—
—
हर मुश्किलों से निकलना चाहिए
जोखिम को उठाने से भय का अंत होता है
जन्हा भय का अंत होता है
वहीं से जीवन शुरू होता है
—
—
जीवन कितना भी दुःख पूर्ण क्यों न हो
उसे जीना चाहिए ,कायरों की तरह
यूँ ही न निकलना चाहिए
—
—
उसमे आनंद और खुशियाँ
भरने की भी कोशिस करना चाहिए
जीवन में अगर भटक भी जाओ
तो भी रास्ते को नहीं छोडना चाहिए
—
—
क्युकी कंही न कंही तो
हमे अपनी मंजिल मिल ही जाएगी
अगर को रास्ते में भटक गया
तो वहीं हार मान लेता है
—
—
हमे कभी भी जीवन में हार नहीं माननी चाहिए
हमे अपनी कोशिसो का
एक दीप तो जलाना चाहिए
—
—
हमे जीवन में कितने भी दर्द
क्यु न हों मुस्कुराना चाहिए
कुछ ऐसे ही जीवन में आगे बढ़ते
रहने की कोशिस करना चाहिए
हर पल जिंदगी को खुलकर जीना चाहिए
—
.
—
.
0 टिप्पणियाँ