दोस्तों हम सभी को एक जिन्दगी मिली है और सभी लोग अपनी जिन्दगी में खुश रहना चाहते हैं ,पर क्या ये मुमकिन है मेरे दोस्तों ,नहीं क्युकी जब तक हम सभी की जिन्दगी में कोई गम नहीं आता हम ख़ुशी का अहसास ही नहीं कर पाते और जब हम दुखी होते हैं न दोस्तों तो वो लम्हे वो पल ही हमें जीने का असल मतलब सिखाते हैं और हमे आगे बढ़ने की राह दिखाते हैं कुछ पल हम सभी की जिन्दगी में ऐसे आते हैं की हम सब बिखर से जाते हैं सारी उमीदें बिखर सी जाती हैं |
सारे ख्वाब टूट से जाते हैं उस पल ऐसा लगता है जैसे मनो की जिन्दगी में कुछ बचा ही न हो जीने के लिए ,पर उस समय हम सब क्या करते हैं ,कुछ लोग तो जीने की ख्वाइस ही छोड़ देते हैं तो कुछ लोग लोग वंही पर अपनी उसी गलती से कुछ सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं ,जिन्दगी को असल मायने में जीने के लिए हमारी सोच की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है ,अगर हमारे बिचार अच्छे होते हैं न दोस्तों तो हमारी जिन्दगी बदल देते हैं ,हमारी सोच जो होती है दो प्रकार की होती है एक तो होती है सकारात्मक बिचार होते हैं दोस्तों और एक होता है नकारात्मक बिचार ,जो नकारात्मक बिचार होते हैं न दोस्तों वो हमारी जिन्दगी जीने के हर पहलू को छीन लेते हैं .
हम ऐसे सोचने लगते हैं की हम तो कुछ कर ही नहीं सकते ,हम तो कभी आगे नहीं बढ़ सकते ,मुझमे ऐसा कुछ है ही नहीं आदि ,ऐसे बहुत तरह के नकारात्मक बिचार हमारे दिमाग में आने लगते हैं जंहा दोस्तों नकारात्मक सोच कहती है ये सब कुछ नामुमकिन हैं ऐसा कुछ भी नहीं हो सकता वही पर हमारी सकारात्मक सोच जिन्दगी जीने की राह दिखाती है बल्कि ऐसा कह लो दोस्तों की सकारात्मक सोच हमे जिन्दगी जीने का हुनर देती हैं
,कितनी भी मुस्किल में आप क्यों न हो कोई न कोई तो राह निकाल ही लेती है ,दोस्तों हम सभी की जिन्दगी में बहुत कुछ होता है ,बहुत सारे हुनर होते हैं हम सभी में बशर्ते आप उसे दिखाना चाहे आप उसे लोगों तक पहुचना चाहे अपने बिचारों को दूसरों तक पहुचना चाहे दोस्तों जब तक आप अपने बिचार दूसरों के सामने रखने से डरते रहेंगें आप जिन्दगी को ऐसे ही जीते रहेंगे आपको कुछ नहीं मिलने वाला ,क्युकी एक बिचार ही होते हैं जो हमें जिन्दगी जीने का मार्गदर्शन कराते हैं हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं
दोस्तों मै आपसे कहती हूँ की जब तक आप अपने बिचार दूसरों के सामने रखने से डरते रहेंगे आप चाहे जितना चाहो पढ़ लो जितनी चाहो डग्ररिया हासिल कर लो दोस्तों आपका कुछ नहीं होने वाला ,आप किसी भी कामयाबी को नहीं हासिल कर पायेंगें चाहे आप अपनी हर क्लास में टॉप ही क्यों न करते हों ,यकीन मनो दोस्तों आप कुछ नहीं कर सकते ,अगर आप अपनी बातों को किसी से बिस्तार से बता नहीं सकते आप दूसरों से बाते करने में सहेज नहीं पा रहे हैं
आपको अच्छा नहीं लगता आप अपनी ही दुनिया में खोये रहना चाहते हैं या खुद को बहुत पढीस समझते हैं तो ये सब आपकी गलतफैमी हैं दोस्तों ,आपकी किमत तो उस गरीब के बराबर भी नहीं है जो रोड पर मांग कर खाते हैं क्युकी उनके पास वो हिम्मत तो होती है जो लोगो से मांग पाते हैं अपनी गरीबी का गुडगान कर पाते हैं तो दोस्तों जिन्दगी में कुछ कर पाना आसन नहीं लगता उसे आसन बनाना पड़ता है
जब तक आप दूसरों से नहीं बतायेंगे की आप क्या सोचते हैं और क्या करना चाहते हैं सामने वाले को पता नहीं चलेगा दोस्तों आप अपनी बातो को अपने हुनर को दूसरों से बताए दूसरों तक पहुचाये हो सकता उसके पास आपके हुनर को लेकर अच्छा ज्ञान हो और वो आपका मार्गदशन कर पाए तो आप जितना हो सके एक दुसरे से अपनी सकारत्मक सोच के बारे में बताये और आपके अन्दर जो भी अच्चे बिचार आते हैं उन्हें दूसरों से बताये और हो सके तो अपनी एक डेयरी में लिखे जैसे की आपको कुछ करना है आपको कोई बिजनेस या कोई नौकरी करनी हैं और उस नौकरी या बिजनेस को लेकर कुछ भी नया बिचार आपके मन में आता है और आपको लगता है की ये आपके काम आ सकता है आगे तो आप उसको अपनी डायरी में लिख ले ताकि आप भविष्य में कभी वो न भूले अगर भूलेंगे भी तो आपकी डायरी आपके पास रहेगी आप उसे देख सकते हैं
दोस्तों जिन्दगी एक सफ़र है यंहा कुछ भी आसन नहीं होता एक के बाद एक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है कभी गरीबी तो कभी बीमारी तो कभी परिवार की उलझनों से हम सभी ग्रस्त रहते हैं लेकिन क्या ऐसे ही सोचते रहने से कुछ संही हो जायेगा नहीं दोस्तों हमे अपनी सोच बदलनी होगी हमे कुछ नये बिचार लाने होगें जो हमे उस मुस्किल से निकाल सके और उसके बाद हमे कुछ करना होगा आगे बढ़ना होगा हम अपनी छोटी सोच से जिन्दगी नहीं बदल सकते हम वन्ही के वहीं रह जायेंगे जिन्दगी हम सभी को बोझ लगने लगेगी ,हर पहलू पर हमे लगेगा की हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन दोस्तों जिन्दगी एक सफ़र है इसे हर हाल में तय करना होगा हमे जीवन मिला है तो इसे जीना होगा इसमे आने वाली हर चुनौतियों का सामना करना होगा मानो जिन्दगी एक जंग है और हम सब उसके खिलाडी हमें अगर हम सभी ठान ले की हमे ये जंग हर हाल में जितनी होगी दोस्तों तो हमे कोई भी सक्स पराजित नहीं कर सकता बस हम सभी को ध्यान में रखना होगा की कंही हमारे बिचार हमे न पराजित कर दे कंही वो हमे खान्दर में न धकेल दे.
ये जिन्दगी का सफ़र है दोस्तों यंहा बहुत मुश्किले आएँगी बहुत सारी अडचने आएँगी लेकिन हर मुश्किलों का सामना करना होगा और हमे हमारे जीवन में आने वाली चुनौतियों को स्वविकार करना होगा और उनसे लड़ना होगा ,हमारे जीवन में बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो एक दुसरे को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते उन्हें हराने की कोशिस में लगे रहते हैं पर दोस्तों जिनके होसले मजबूत होते हैं और इरादे पक्के होते हैं न उन लोगों का ये मुश्किले ये अडचने ये तुछ्य लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते वो ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों को नीचे गिराने में लगे रहते हैं जैसे कुएं में मेढक पड़े होते हैं वो कभी आसमान में उड़ नहीं सकते इधर -उधर नहीं जा सकते ऐसे लोग अपनी सारी जिन्दगी दूसरों को नीचा दिखने में और नीचे गिराने में लगा दी खुद के लिए क्या कर पाए कुछ नहीं मर गये और चले गये और अपने बच्चो को भी वही गंदे बिचार दे गये क्युकी एक बच्चा वही सीखता है
जो उसके आस-पास होता है जो उसके माँ -बाप उसे सिखाते हैं वही सीखता हैं और ऐसे लोग ही हमारे समाज को गन्दा करते हैं और हमारा देश आगे नहीं बढ़ पाता है क्युकी अगर कोई लड़का या लड़की रेस में जाती है और जीत कर आती है तो उसका प्रोत्साहन करने वाले कम लोग होते हैं और उसकी बुराई करने वाले ज्यादा लोग कहते हैं देखो अपनी बेटी को ये करवा रहा अपने बेटे को वो करवा रहा क्यों ऐसा होता है क्या सबको अपनी जिन्दगी जीने का हक नहीं है क्या हम इसी के लिए बने हैं की दूसरों के कहने पर रुक जायेंगे क्या क्या समाज हमे आगे बढ़ने देना चाहता है नहीं ,हमे खुद ही आगे बढ़ना होगा हमे कुछ नया सोचना होगा हमे ही खुद को बदलना होगा हमे ही सवित करना होगा की हम संही हैं क्युकी सभी के बिचार एक जैसे नहीं होते कोई कुछ सोचता है तो कोई कुछ क्या सभी डाक्टर बनाना चाहते हैं या क्या सभी मास्टर बनाना चाहते हैं नहीं ,तो क्यों न हम अपनी सोच को बदले और जो हम करना चाहते हैं जिसमे हमारा मन लगता है वो करे ,क्यों हम दुसरे के बिचारों को लेकर जीते हैं क्यों मम्मी पापा जो कहते हैं हम वही करते हैं या समाज जो चाहता है वही करते हैं क्यों हम कुछ हटकर नहीं करना चाहते क्यों अपनी ख्वाइसों को मारते हैं.
क्यों हर बच्चा वही करना चाहता है जो उसके माँ -बाप का सपना है क्यों वो अपनी मन की नहीं सुनता क्युकी ये हमारे समाज ने ऐसा कह लो की परम्परा बना दी हो इसीलिए क्युकी हम जब कुछ नया करते हैं और कुछ लोग उसे मनाने लगते हैं और फिर वो सब भी वही करने लगते हैं तो क्यों न दोस्तों हम कुछ नया करे कुछ हटकर करे जिसमे सबका फायदा हो और लोगों का भी जब हम अपने आप को सुधारेंगे तभी हमारा परिवार हमारा समाज बदलेगा दोस्तों वो कहते हैं न दोस्तों की आप भले तो जग भला ,इसी तरह अगर आप अपने अंदर सुधार कर लेंगे तो लोग और समाज तो सुधर ही जायेगा तो दोस्तों आप अपने बिचारो को प्रकट करो दुसरो के सामने और जिन्दगी में अआने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहो और जिन्दगी को खुलकर जियो क्युकी ये सफ़र हैं
जिन्दगी का इसमे अडचने और रूकावटे तो आती ही रहेंगी तो हर हाल में मुस्कुराइए दोस्तों और आप अपने अपनों को मुस्कुराने की वजह दिजिये दोस्तों जीवन में कुछ चीजे बहुत जरुरी होती हैं जैसे की धर्य ,हिम्मत ,हौसला ,इरादे ,समय ,और नम्रता , प्यार ,धर्य हमे सुकून देता है हमारे दिमाग को आराम देता है और हिम्मत हमे आगे बढ़ने की राह दिखाती हैं हमे आगे जाने के लिए प्रेरित करती है हौसले हमारे इरादों को मजबूत बनाते हैं ,और इरादे हमे जीने की राह दिखाते हैं हमे सतर्क करते हैं हमारे अंदर की कमियों को और नम्रता हमे हर जगह पर सम्मान देती है हमे दुखी नहीं होने देती है और वही प्यार हमे जीने की वजह देता है हमे खुश रहना सिखाता है लोगों का दिल जितना सिखाता है ,लोगो को अपना बनाना सिखाता है ,हमे अपने लिए कुछ करना सिखाता है जब हम किसी से प्यार से बाट करते हैं न तो हमे हर मुस्किल आसन लगने लगती हैं.
बड़ी से बड़ी चुनौतिया छोटी लगने लगती हैं इसीलिए प्यार से रहिये अपने जीवन को अपनी जीवन को ख़ुशी- ख़ुशी से जिए क्युकी ये जिन्दगी न मिलेगी दोबारा ये लोग भी नहीं मिलेंगी और ये चुनौतिया ये मुश्किले कुछ नहीं मिलने वाला सब कुछ बदल जायेगा इसलिए इसलिए हर मुस्किल को एन्जॉय करिए हर चुनौतियों से लड़िये और दोस्तों अपने इस जिन्दगी की खुबसूरत समापन करिए ताकि लोगो के लिए प्रेरणा बन सके .
सारे ख्वाब टूट से जाते हैं उस पल ऐसा लगता है जैसे मनो की जिन्दगी में कुछ बचा ही न हो जीने के लिए ,पर उस समय हम सब क्या करते हैं ,कुछ लोग तो जीने की ख्वाइस ही छोड़ देते हैं तो कुछ लोग लोग वंही पर अपनी उसी गलती से कुछ सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं ,जिन्दगी को असल मायने में जीने के लिए हमारी सोच की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है ,अगर हमारे बिचार अच्छे होते हैं न दोस्तों तो हमारी जिन्दगी बदल देते हैं ,हमारी सोच जो होती है दो प्रकार की होती है एक तो होती है सकारात्मक बिचार होते हैं दोस्तों और एक होता है नकारात्मक बिचार ,जो नकारात्मक बिचार होते हैं न दोस्तों वो हमारी जिन्दगी जीने के हर पहलू को छीन लेते हैं .
हम ऐसे सोचने लगते हैं की हम तो कुछ कर ही नहीं सकते ,हम तो कभी आगे नहीं बढ़ सकते ,मुझमे ऐसा कुछ है ही नहीं आदि ,ऐसे बहुत तरह के नकारात्मक बिचार हमारे दिमाग में आने लगते हैं जंहा दोस्तों नकारात्मक सोच कहती है ये सब कुछ नामुमकिन हैं ऐसा कुछ भी नहीं हो सकता वही पर हमारी सकारात्मक सोच जिन्दगी जीने की राह दिखाती है बल्कि ऐसा कह लो दोस्तों की सकारात्मक सोच हमे जिन्दगी जीने का हुनर देती हैं
,कितनी भी मुस्किल में आप क्यों न हो कोई न कोई तो राह निकाल ही लेती है ,दोस्तों हम सभी की जिन्दगी में बहुत कुछ होता है ,बहुत सारे हुनर होते हैं हम सभी में बशर्ते आप उसे दिखाना चाहे आप उसे लोगों तक पहुचना चाहे अपने बिचारों को दूसरों तक पहुचना चाहे दोस्तों जब तक आप अपने बिचार दूसरों के सामने रखने से डरते रहेंगें आप जिन्दगी को ऐसे ही जीते रहेंगे आपको कुछ नहीं मिलने वाला ,क्युकी एक बिचार ही होते हैं जो हमें जिन्दगी जीने का मार्गदर्शन कराते हैं हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं
दोस्तों मै आपसे कहती हूँ की जब तक आप अपने बिचार दूसरों के सामने रखने से डरते रहेंगे आप चाहे जितना चाहो पढ़ लो जितनी चाहो डग्ररिया हासिल कर लो दोस्तों आपका कुछ नहीं होने वाला ,आप किसी भी कामयाबी को नहीं हासिल कर पायेंगें चाहे आप अपनी हर क्लास में टॉप ही क्यों न करते हों ,यकीन मनो दोस्तों आप कुछ नहीं कर सकते ,अगर आप अपनी बातों को किसी से बिस्तार से बता नहीं सकते आप दूसरों से बाते करने में सहेज नहीं पा रहे हैं
आपको अच्छा नहीं लगता आप अपनी ही दुनिया में खोये रहना चाहते हैं या खुद को बहुत पढीस समझते हैं तो ये सब आपकी गलतफैमी हैं दोस्तों ,आपकी किमत तो उस गरीब के बराबर भी नहीं है जो रोड पर मांग कर खाते हैं क्युकी उनके पास वो हिम्मत तो होती है जो लोगो से मांग पाते हैं अपनी गरीबी का गुडगान कर पाते हैं तो दोस्तों जिन्दगी में कुछ कर पाना आसन नहीं लगता उसे आसन बनाना पड़ता है
जब तक आप दूसरों से नहीं बतायेंगे की आप क्या सोचते हैं और क्या करना चाहते हैं सामने वाले को पता नहीं चलेगा दोस्तों आप अपनी बातो को अपने हुनर को दूसरों से बताए दूसरों तक पहुचाये हो सकता उसके पास आपके हुनर को लेकर अच्छा ज्ञान हो और वो आपका मार्गदशन कर पाए तो आप जितना हो सके एक दुसरे से अपनी सकारत्मक सोच के बारे में बताये और आपके अन्दर जो भी अच्चे बिचार आते हैं उन्हें दूसरों से बताये और हो सके तो अपनी एक डेयरी में लिखे जैसे की आपको कुछ करना है आपको कोई बिजनेस या कोई नौकरी करनी हैं और उस नौकरी या बिजनेस को लेकर कुछ भी नया बिचार आपके मन में आता है और आपको लगता है की ये आपके काम आ सकता है आगे तो आप उसको अपनी डायरी में लिख ले ताकि आप भविष्य में कभी वो न भूले अगर भूलेंगे भी तो आपकी डायरी आपके पास रहेगी आप उसे देख सकते हैं
दोस्तों जिन्दगी एक सफ़र है यंहा कुछ भी आसन नहीं होता एक के बाद एक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है कभी गरीबी तो कभी बीमारी तो कभी परिवार की उलझनों से हम सभी ग्रस्त रहते हैं लेकिन क्या ऐसे ही सोचते रहने से कुछ संही हो जायेगा नहीं दोस्तों हमे अपनी सोच बदलनी होगी हमे कुछ नये बिचार लाने होगें जो हमे उस मुस्किल से निकाल सके और उसके बाद हमे कुछ करना होगा आगे बढ़ना होगा हम अपनी छोटी सोच से जिन्दगी नहीं बदल सकते हम वन्ही के वहीं रह जायेंगे जिन्दगी हम सभी को बोझ लगने लगेगी ,हर पहलू पर हमे लगेगा की हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन दोस्तों जिन्दगी एक सफ़र है इसे हर हाल में तय करना होगा हमे जीवन मिला है तो इसे जीना होगा इसमे आने वाली हर चुनौतियों का सामना करना होगा मानो जिन्दगी एक जंग है और हम सब उसके खिलाडी हमें अगर हम सभी ठान ले की हमे ये जंग हर हाल में जितनी होगी दोस्तों तो हमे कोई भी सक्स पराजित नहीं कर सकता बस हम सभी को ध्यान में रखना होगा की कंही हमारे बिचार हमे न पराजित कर दे कंही वो हमे खान्दर में न धकेल दे.
ये जिन्दगी का सफ़र है दोस्तों यंहा बहुत मुश्किले आएँगी बहुत सारी अडचने आएँगी लेकिन हर मुश्किलों का सामना करना होगा और हमे हमारे जीवन में आने वाली चुनौतियों को स्वविकार करना होगा और उनसे लड़ना होगा ,हमारे जीवन में बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो एक दुसरे को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते उन्हें हराने की कोशिस में लगे रहते हैं पर दोस्तों जिनके होसले मजबूत होते हैं और इरादे पक्के होते हैं न उन लोगों का ये मुश्किले ये अडचने ये तुछ्य लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते वो ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों को नीचे गिराने में लगे रहते हैं जैसे कुएं में मेढक पड़े होते हैं वो कभी आसमान में उड़ नहीं सकते इधर -उधर नहीं जा सकते ऐसे लोग अपनी सारी जिन्दगी दूसरों को नीचा दिखने में और नीचे गिराने में लगा दी खुद के लिए क्या कर पाए कुछ नहीं मर गये और चले गये और अपने बच्चो को भी वही गंदे बिचार दे गये क्युकी एक बच्चा वही सीखता है
जो उसके आस-पास होता है जो उसके माँ -बाप उसे सिखाते हैं वही सीखता हैं और ऐसे लोग ही हमारे समाज को गन्दा करते हैं और हमारा देश आगे नहीं बढ़ पाता है क्युकी अगर कोई लड़का या लड़की रेस में जाती है और जीत कर आती है तो उसका प्रोत्साहन करने वाले कम लोग होते हैं और उसकी बुराई करने वाले ज्यादा लोग कहते हैं देखो अपनी बेटी को ये करवा रहा अपने बेटे को वो करवा रहा क्यों ऐसा होता है क्या सबको अपनी जिन्दगी जीने का हक नहीं है क्या हम इसी के लिए बने हैं की दूसरों के कहने पर रुक जायेंगे क्या क्या समाज हमे आगे बढ़ने देना चाहता है नहीं ,हमे खुद ही आगे बढ़ना होगा हमे कुछ नया सोचना होगा हमे ही खुद को बदलना होगा हमे ही सवित करना होगा की हम संही हैं क्युकी सभी के बिचार एक जैसे नहीं होते कोई कुछ सोचता है तो कोई कुछ क्या सभी डाक्टर बनाना चाहते हैं या क्या सभी मास्टर बनाना चाहते हैं नहीं ,तो क्यों न हम अपनी सोच को बदले और जो हम करना चाहते हैं जिसमे हमारा मन लगता है वो करे ,क्यों हम दुसरे के बिचारों को लेकर जीते हैं क्यों मम्मी पापा जो कहते हैं हम वही करते हैं या समाज जो चाहता है वही करते हैं क्यों हम कुछ हटकर नहीं करना चाहते क्यों अपनी ख्वाइसों को मारते हैं.
क्यों हर बच्चा वही करना चाहता है जो उसके माँ -बाप का सपना है क्यों वो अपनी मन की नहीं सुनता क्युकी ये हमारे समाज ने ऐसा कह लो की परम्परा बना दी हो इसीलिए क्युकी हम जब कुछ नया करते हैं और कुछ लोग उसे मनाने लगते हैं और फिर वो सब भी वही करने लगते हैं तो क्यों न दोस्तों हम कुछ नया करे कुछ हटकर करे जिसमे सबका फायदा हो और लोगों का भी जब हम अपने आप को सुधारेंगे तभी हमारा परिवार हमारा समाज बदलेगा दोस्तों वो कहते हैं न दोस्तों की आप भले तो जग भला ,इसी तरह अगर आप अपने अंदर सुधार कर लेंगे तो लोग और समाज तो सुधर ही जायेगा तो दोस्तों आप अपने बिचारो को प्रकट करो दुसरो के सामने और जिन्दगी में अआने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहो और जिन्दगी को खुलकर जियो क्युकी ये सफ़र हैं
जिन्दगी का इसमे अडचने और रूकावटे तो आती ही रहेंगी तो हर हाल में मुस्कुराइए दोस्तों और आप अपने अपनों को मुस्कुराने की वजह दिजिये दोस्तों जीवन में कुछ चीजे बहुत जरुरी होती हैं जैसे की धर्य ,हिम्मत ,हौसला ,इरादे ,समय ,और नम्रता , प्यार ,धर्य हमे सुकून देता है हमारे दिमाग को आराम देता है और हिम्मत हमे आगे बढ़ने की राह दिखाती हैं हमे आगे जाने के लिए प्रेरित करती है हौसले हमारे इरादों को मजबूत बनाते हैं ,और इरादे हमे जीने की राह दिखाते हैं हमे सतर्क करते हैं हमारे अंदर की कमियों को और नम्रता हमे हर जगह पर सम्मान देती है हमे दुखी नहीं होने देती है और वही प्यार हमे जीने की वजह देता है हमे खुश रहना सिखाता है लोगों का दिल जितना सिखाता है ,लोगो को अपना बनाना सिखाता है ,हमे अपने लिए कुछ करना सिखाता है जब हम किसी से प्यार से बाट करते हैं न तो हमे हर मुस्किल आसन लगने लगती हैं.
बड़ी से बड़ी चुनौतिया छोटी लगने लगती हैं इसीलिए प्यार से रहिये अपने जीवन को अपनी जीवन को ख़ुशी- ख़ुशी से जिए क्युकी ये जिन्दगी न मिलेगी दोबारा ये लोग भी नहीं मिलेंगी और ये चुनौतिया ये मुश्किले कुछ नहीं मिलने वाला सब कुछ बदल जायेगा इसलिए इसलिए हर मुस्किल को एन्जॉय करिए हर चुनौतियों से लड़िये और दोस्तों अपने इस जिन्दगी की खुबसूरत समापन करिए ताकि लोगो के लिए प्रेरणा बन सके .
हर लम्हा हर पल यादगार होता है
जिन्दगी के सफ़र में किसी न किसी
हमसफ़र का किरदार होता है
जिदगी के कुछ खुबसूरत पल
यादो का पिटारा बन जाते हैं
तो कुछ वही पल हमे जिन्दगी में बहुत रुलाते हैं
पर यकिनन दोस्तों जिन्दगी में हमे
2 टिप्पणियाँ
👍
जवाब देंहटाएं👍
जवाब देंहटाएं