लोगों की पहचान कैसे करे | How to know people? | Motivational quotes

मतलबी लोग



१.वो आपसे अपने तरीके से अपने आप को वाकिब कराएँगे 

२ .वो आपसे वैसे बात करेंगे जैसा आप सुनना चाहेंगे 

३ .वो आपसे तब बात  करेंगे जब उन्हें कोई काम होगा 

४ .वो आपके लिए तब समय  निकलना शुरू करेंगे जब कोई काम उनका तुम्हारे द्वारा होने वाला हो .

५ .अपने काम  के लिए वो उस टाइम आपकी हर एक बात  मानेंगे  

६.जिस दिन आपका उनसे कोई काम पद गया उस दिन वो कोई न कोई बहाना बना देंगे आज ये हो गया कल वो हो गया ऐसे ही बहाने आयेंगे आपके पास 

७ .वो अपने स्वार्थ के लिए किसी को भी बली  का बकरा बना सकता है

८.वो कभी जल्दी किसी का भला नहीं कर सकता 

९ वो अपने से अकलमंद लोगो से जलेगा जैसे कोई ब्यक्ति  उसे पैसों में अमीर है तो वो उससे जलेगा और अगर कोई पढने में खेलने में या किसी भी क्षेत्र में उससे आगे है तो वो उससे जलेगा .

१०.और मतलबी लोग  हमेशा मनमानी करेंगे कभी भी आपके अनुसार कोई काम नही कर सकते 

११ .वो अपने मतलब  के लिए अपने खुद के भाई बहनों को भी नहीं बक्सेंगे 

१२.उनका कभी कोई सगा नहीं हो सकता वो हमेशा अपनी फ़िराक में रहेगा कब किससे  क्या  काम निकलवाना है उन्हें अच्छे से आता है .

१३.वो अपने मतलब के लिए कुछ भी कहने सुनने में हिचकिचाते नहीं 

१४.ये आपसे अपने समय के हिसाब से मिलेंगे 

१५.इन्हे दूसरों से बात  करने में कोई दिलचस्पी नहीं होती लेकिन फिर भी अपने काम के लिए किसी को भी अपनी मीठी मीठी बातो में फसा लेते हैं 

१६. इनसे कुछ भी पूछोगे तो ये हमेशा हाँ में हाँ मिलायेंगे कभी भी आपके सामने वो न बोलेंगे जो आप सुनना न चाहते हो .

१७.ये आपके खिलाफ आपके सामने कभी नहीं बोलेंगे इनसे कुछ पूछेंगे भी तो भी नहीं बतायेंगे  

१८.ये आपकी बुराई आपसे कभी नहीं बतायेंगे क्युकी इन्हे आपकी बुराई दूसरों को बताने में मजा आता है .

१९ .ये कभी किसी के काश मित्र सगे सम्बन्धी बनकर नहीं रह सकते 

२०. ये  कोई भी रिश्ता ज्यादा समय  तक नहीं निभा सकते 

२१. ये कभी किसी से प्यार नहीं करते ये बस अपनी बातों में लोगो को बहलाते हैं 

२२. ये कभी कडवी बाते नहीं करते जल्दी लेकिन पीठ पीछे बुराई करने में कभी नहीं चूकते 

२३. ये आपके साथ तब आते हैं जब इन्हे आपसे कुछ पता करना हो ये एक दोस्त के जरिये या कोई भी रिश्ते कोई समय देने के लिए नहीं आते 



२४.ये अपने स्वार्थ के लिए किसी को भी संकट में डाल सकते हैं इनके अंदर दया नाम की कोई चीज़ नहीं होती 

२५. ये अपना काम खुद कम दुसरो से ज्यादा करवाते हैं 

२६.ये आपसे तब बात करेंगे जब ये आपके बारे में दुसरो से जान लेते हैं फिर ये आपसे अपने हिसाब से नहीं आपके हिसाब से बात करते हैं 

२७.ये लोग कभी कोई जल्दी रिस्क नहीं लेते 

२८ .इन लोगो को कभी भी किसी के भी दुःख दर्द से कोई मतलब नहीं होता .

२९. ये सिर्फ खुद का दुःख -दर्द समझते हैं बस  

३०.ये कभी जल्दी अपना काम छोडकर किसी की मदद नहीं करते



अच्छे लोगों की पहचान 

१. ये कभी भी दुसरो का बुरा नहीं सोचते 

२. इन्हे सभी लोग अच्छे ही लगते हैं 

३. ये जल्दी किसी की बुराई नहीं करते 

४. ये किसी पे भी जल्दी ही भरोशा कर लेते हैं 

५. ये बातो के धनी  होते हैं जो ये कहते हैं वो करते हैं 

६. ये किसी की भी मदद करने के लिए तैयार हो जाते हैं चाहे उसे जानते हो या न जानते हों 


७.ये आपकी बुराई आपके सामने ही कर देते हैं 

८. ये कभी भी किसी से डर कर भी बुरा काम जल्दी नहीं करते 

९. ये आपसे हमेशा कडवी बाते करेंगे बहुत कम ऐसा बोलेंगे जो आपको पसंद आये 

 १०. ये आपके ऐब आपसे गिना देंगे आपके सामने 

११. इन्हे साफ़ -साफ़ बात  करना ज्यादा पसंद होता है 

१२. ये किसी के कामयाबी से कभी जलते नहीं बल्कि खुद भी उससे कुछ सिखने की इच्छा रखते हैं 

१३. ये हमेशा आपकी अच्छाई से कुछ न कुछ सीख ही लेते हैं 

१४. ये बहुत दयालू होते हैं इन्हे सबकी मदद करना बहुत अच्छा लगता है 

१५. इनके बहुत ही कम दोस्त ब्यवहारी  होते हैं क्युकी इनके कम ही लोग पसंद करते हैं 

१६. ऐसे लोग मुहफट होते हैं 

१७ ये हर एक रिश्ते को सिद्दत से निभाते हैं 

१८. ये मस्तमौला लोग होते हैं लेकिन ये कभी- कभी वो भी करते हैं जिसमे इनकी बिलकुल इच्छा नहीं होती लेकिन दूसरों के भले के लिए ये उस काम को करते हैं 

१९. इन लोगों को अपने परिवार के साथ टाइम बिताना और दोस्तों के साथ टाइम बिताना बहुत अच्छा लगता है 

२०. ऐसे लोग अपना काम बाद में दुसरो का पहले करते हैं और कभी कभी ये अपनी कामयाबी को लेकर आपका काम ताल भी सकते हैं लेकिन कभी बुरा नहीं कर सकते 

२१. जो लोग गुस्सा करते हैं वो साफ़ और नेक दिल होते हैं वेरना मतलबी तो सिर्फ अपनी बातों से बहलाते हैं 


२२.इनका हमेशा सकारात्मक नजरिया होता है.