उन हसीं खेल - ठहाकों में ,
बहके- बहके जज्बातों में ,
दिल के राज बताने वाली,
कुछ लम्बी -लम्बी रातों में
यूँ मोहब्बत बयाँ हो जाएगी ,
तीन चंद अल्फाजों में ,
सोचा न था .....सोचा न था ....💕
****
दो चार पलों की मुलाकातों में ,
यूँ बहकी- बहकी बातों में ,
हर पल हर लम्हे बनती रहती ,
प्यारी -प्यारी सी यादों में
तुमसे बेपनाह मोहब्बत हो जाएगी,
सोचा न था ..सोचा न था ..💕
****
उस बारिश के पानी में ,
वो तेज दोपहरी की गर्मी में ,
वो छत की ताका झांकी में ,
उन अनकही सी नज़रों में ,
तुमसे मोहब्बत हो जाएगी ,
सोचा न था ..सोचा न था ..💕
****
वो एक गिलास पानी में ,
तेरी वो मीठी बानी में ,
दिल तार -तार हो जायेगा ,
यूँ बेशुमार हो जायेगा ,
हमे तुमसे प्यार हो जायेगा ,
सोचा न था ...सोचा न था.. 💕
सोचा न था की वो भी हमारे होंगे ,
जो कल लगते थे गैर से ,
आज वही जान से प्यारे होंगें ,
💕💕💕
***
#poetrybysandhya
0 टिप्पणियाँ